.

.
.

आजमगढ़: दिल्ली की घटना से गुजरात माडल सरकार का स्वरूप दिखाई देने लगा है-हवलदार यादव

सपा नेताओं ने दिल्ली दंगे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि,मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की मांग की 

आजमगढ़। दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीगण कलेक्ट्री कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर इकट्ठा हुए। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा की दिल्ली की घटना से गुजरात माडल सरकार का स्वरूप दिखाई देने लगा है। मोदी व शाह की जोड़ी ने वही माडल देश में चलाने का संकल्प लिया हैै। दुर्भाग्य है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी का मूलमंत्र सत्य व अहिंसा पर गोडसे का सिद्धान्त हावी होता जा रहा है। दिल्ली में मरने वालों में सभी धर्म व जाति के लोग हैं। रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहने वाले गरीब मारे गये गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को महात्मा गाॅधी की कर्मस्थली साबरमती आश्रम व महात्मा गाॅधी की समाधि पर ले जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके नेताओं ने दिल्ली को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक दिया। जिस देश में विश्व बन्धुत्व की बात की जाती है। उस देश में हमें आपस में ही लड़ाया जा रहा है। दुनिया की नजर में भारत की साख गिर रही है जिसके कारण कोई निवेश नहीं आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा अमेरिका में होने वाले चुनाव में भारतीयों का वोट लेने के लिए था न कि कोई निवेश की बात हुई। जिस पर गरीबों की गाढ़ी कमाई का अरबों रूपया खर्च हुआ। जिन लोगों ने दिल्ली को अपने कुकृत्यों व भाषणों से बर्बाद किया। यदि समय रहते उन पर कार्यवाई की गयी होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती। वह चाहे भाजपा केे नेता हों चाहे एम0आई0एम0 के नेता हों। हमारा संविधान देश में किसी भी व्यक्ति को धर्म व जाति, क्षेत्रीयता के नाम नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देता है। समाजवादी पार्टी माॅग करती है कि मृतकों के परिवारीजनों को 50-50 लाख मुआवजा व घायलों को 5-5 लाख मुआवजा की माॅग करती है। अन्त में सपा नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिल्ली दंगे में मारे गये लोगों की आत्मा को स्वर्ग में शान्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गयी।
शोकसभा में स0जि0पं0 शिवसागर यादव, राजेश यादव, रामप्रवेश यादव, राजाराम सोनकर, सिंगारी गौतम, बबिता चैहान, किरन श्रीवास्तव, दुर्गेश यादव, सुरेश, जगदीश प्रसाद, कमलेश कवि, हरिलाल राजभर आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment