जमुड़ी में एक पखवारा पूर्व ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में शामिल था राम प्रवेश उर्फ रामू यादव
आजमगढ़ : मुबारकपुर व शहर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार की रात को मुठभेड़ में मोहब्बतपुर ईंट भट्ठा के समीप से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दो इनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुखबिर ने मुबारकपुर क्षेत्र के जमुड़ी में एक पखवारा पूर्व ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में शामिल तीन बदमाशों के बारे में सूचना दी। बदमाशों के मुबारकपुर के रास्ते आने की सूचना दी। मुबारकपुर एवं शहर कोतवाली की फोर्स ने मुबारकपुर स्थित साफिया गर्ल्स कालेज के पास गुरुवार की रात घेराबंदी शुरू कर दी। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों को आते देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे फायर कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो मोहब्बतपुर ईंट भट्ठा के समीप मुठभेड़ हो गई। 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राम प्रवेश उर्फ रामू यादव ग्राम हरिहरपुर थाना कंधरापुर निवासी हत्थे चढ़ गया। उसके साथ रहे 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश सुशील उर्फ गोलू पांडेय ग्राम नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर व गुलशन यादव कस्बा कंधरापुर निवासी भाग निकले। राम प्रवेश के खिलाफ लूट व जानलेवा हमले के तीन मुकदमे आजमगढ़ व प्रतापगढ़ जिले में दर्ज हैं। फरार गोलू पांडेय ही गैंग का सरगना है। गोलू व गुलशन की तलाश में पुलिस लगी हुई है। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र, एसआइ कमल नरायन दूबे, नागेश चौधरी, प्रभारी मनोज सिंह, अनिल सिंह मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment