.

.
.

रामबचन यादव महाविद्यालय का उद्देश्य गरीब बच्चो को कम खर्च पर उत्तम शिक्षा दिलाना है-रामआसरे


रामबचन यादव महाविद्यालय खुरासो फूलपुर का  वार्षिकोत्सव समारोह उल्लास के साथ मनाया गया

पूर्वमन्त्री राम बचन यादव के नाम पर महाविद्यालय खोलकर रामआसरे विश्वकर्मा ने उन्हें अमर कर दिया -दुर्गा प्रसाद यादव पूर्वमन्त्री

आजमगढ़ : महाविद्यालय का उद्देश्य क्षेत्र के गरीब बच्चो को कम खर्च पर शहर जैसी उत्तम शिक्षा दिलाना है-रामआसरे विश्वकर्मा पूर्वमन्त्री। आजमगढ के रामबचन यादव महाविद्यालय खुरासो फूलपुर मे महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह बडे उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री बलराम यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति कीगयी।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागो में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं प्रमाणपत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालो मे बी०ए०प्रथम से मो० अरशद 66% बी०ए० द्वितीय राम प्रताप सिंह 66.66% बी०ए० तृतीय उमेश 67.44, बी०एस०सी० प्रथम त्रिवेणी यादव 75% बी०एस०सी० द्वितीय मो० रिजवान 67.25% बी०एस०सी० तृतीय रमेश विश्वकर्मा 66.16 बी०एस०सी० तृतीय नौसिया नाज 73%, बी०काम० प्रथम मनीष कुमार मौर्या 61.33% बी०काम० द्वितीय अनामिका राय 61.46% बी०काम० तृतीय शिवम् मोदनवाल 58.95%, एम०ए० प्रथम मो०साकिब 72.6% बी०काम० द्वितीय श्रीराम चौहान 66.9% एम०एस०सी० प्रथम गुलाब चन्द यादव 69.16, शान्ति कालेज आफ टीचर्स एजुकेशन बी०एड० चतुर्थ शरद यादव 75.5% रामबचन यादव महाविद्यालय बी०एड० चतुर्थ श्रवण कुमार 75.5%, बी०टी०सी० चतुर्थ राहुल यादव 91% बी०टी०सी० चतुर्थ वन्दिता यादव 91%, आर०बी० कालेज आफ टीचर्स एजुकेशन बी०टी०सी० चतुर्थ सत्येन्द्र यादव 91.37% अंक हासिल किया था। महाविद्यालय के का प्राचार्य राम प्रताप विश्वकर्मा ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।महाविद्यालय के प्रबन्धक पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।श्री विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्वाचंल का एकमात्र सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय गरीबो किसानों पिछडो के मसीहा स्व राम बचन यादव की स्मृति में रामबचन यादव महाविद्यालय की स्थापना सन् 2005 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की प्रेरणा से किया गया था।महाविद्यालय का स्थापना का उद्देश्य क्षेत्रीय ग्रामीण अंचल में रहने वाले ऐसे बच्चे जो शहर में जाकर मंहगी शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकते उन्हे इस महाविद्यालय के माध्यम से शहर जैसी उत्तम शिक्षा कम पैसे में उपलब्ध कराना है।मुख्य अतिथि श्री बलराम यादव जी राम बचन यादव जी की सेवाओं को याद करते हुए श्री राम आसरे विश्वकर्मा को उनके नाम पर महाविद्यालय खोलने का धन्यवाद दिया।विशिष्ट अतिथि पूर्वमन्त्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव जी ने छात्रों को कठिन परिश्रम करके पढने व अपने भविष्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी।विशिष्ट अतिथि पूर्वमन्त्री श्री ललई यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने हेतु इस महाविद्यालय की प्रशंसा की।समारोह में पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वमन्त्री रामदुलार राजभर लईक अहमद डा नियाज पूर्वप्रचार्य डा राज किशोर सिंह डा सुरेश चन्द मिश्रा डा उदयभान यादव सहित कई शिक्षाविद मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment