.

.
.

आजमगढ: सीएए/एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान गंभीर धाराओं में 19 हुए गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार दंगा फैलाने की थी साजिश,तीन अन्य लोगों पर 25 -25 हजार पुरूस्कार घोषित 

आजमगढ: पुलिस के अनुसार कुल बिलरियागंज मन अचानक आयोजित हुए नागरितका संशोधन कानून खिलाफ प्रदर्शन में गहरी साजिश थी और कुछ लोग सामान्य कानून व्यवस्था को भंग कर दंगा फैलाना चाहते थे। अपनी जरूरी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 19 उपद्रवी लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमें मौलाना ताहिर मदनी पुत्र मो सगीर हसन, शमीम अहमद पुत्र शमसाद अहमद ,शादाब पुत्र गुफरान , अकरम पुत्र मुमताज , अबुशाद पुत्र मकसुद अहमद , जियाउर रहमान पुत्र हिफसू रहमान ,खान रय्यान पुत्र खान सहदाब , अजमैन उर्फ महबूब पुत्र हकीमुद्दीन ,बेलाल अहमद पुत्र अजीमुल्ला , युसूफ पुत्र राशिद , आमिर पुत्र नसीम अहमद . सलमान पुत्र जुल्फेकार अहमद , आरिफ पुत्र बख्तेनसर, अबु तलहा पुत्र मो0 तौकीर निवासीगण कस्बा बिलरियागंज थाना बिलरियागंज। अब्दुल्ला पुत्र शाह आलम शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज , तहजीब अहमद उर्फ वकील पुत्र तौहाब अहमद ,रहीम पुत्र अमानुलहक निवासीगण बिन्दवल थाना बिलरियागंज , हकीब पुत्र अबुल जैश निवासी हिरनई थाना रौनापार, सहाब पुत्र शादाब आलम सा0 बिन्दवल थाना बिलरियागंज प्रमुख रूप से हैं। इन सभी पर मु0अ0सं 0-14/20 धारा 147/148/149/124ए/153/504/505/506/188/332/333/ 336/186/ 353/307 /120 बी भादवि व 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जेल भेजा गया है। वहीँ इनकी गिरफ्तारी को लेकर दिन भर चले विरोध प्रदर्शन में प्रशासन ने पहले से ही सक्रिय और चिन्हित रहे तीन अन्य लोगों पर लोगों पर 25 -25 हजार का पुरूस्कार घोषित कर दिया। नाम घोषित अभियुक्त में ओसामा पुत्र आरिफ निवासी कासिमगंज कस्बा बिलरियागंज , नुरुल हुदा पुत्र लियाकत अली मूलनिवासी चकउत सूरजपुर थाना मधुबन मऊ हाल मुकाम पहाड़पुर थाना कोतवाली आजमगढ़ और मिर्जा शाने आलम बेग पुत्र अज्ञात बलिया कल्याणपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ हाल पता बनकट थाना मुबारकपुर हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment