कुल 6004 वोटरों में 3234 ने वोटिग की, जिसमें 1772 महिला व 1533 पुरुष मतदाता शामिल हैं
आजमगढ़ : ग्राम प्रधान के चार रिक्त पदों पर सोमवार को उप चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कुल 53.864 फीसद मतदान हुआ। कुल 6004 वोटरों में 3234 ने वोटिग की। जिसमें 1772 महिला व 1533 पुरुष मतदाता शामिल हैं। यानी उप चुनाव में भी आधी आबादी भारी रही। कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गए। कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटिकाओं को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में रखा गया। जहां पांच फरवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।ब्लाक अहरौला के सीरपट्टी में तीन प्रत्याशियों के लिए 61.10 फीसद, पवई के करौजा में दो प्रत्याशियों के लिए 58.62 फीसद , महराजगंज के भटौली में तीन प्रत्याशियों के लिए 56.89 फीसद और ब्लाक मार्टीनगंज की ग्राम पंचायत सोहौली में दो पदों के लिए 45.94 फीसद वोटिग हुई। मार्टीनगंज : सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेमकुमार राय ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। उप चुनाव में वोटरों में उदासीनता दिखी। जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम धीरज श्रीवास्तव पल-पल की खबर लेते रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment