ब्लाक मुख्यालयों से मतदान सामग्री लेकर पोलिग पार्टियां रवाना हुईं
आजमगढ़ : विभिन्न कारणों से रिक्त हुए ग्राम प्रधान के चार पदों पर 10 प्रत्याशियों के लिए तीन फरवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। चार विकास खंड के नौ बूथों पर होने वाले मतदान के लिए रविवार को ब्लाक मुख्यालयों से मतदान सामग्री लेकर पोलिग पार्टियां रवाना हो गईं। चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मतदान समाप्ति के बाद बैलेट बाक्स को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों के स्ट्रांग रखे जाएंगे। जहां पांच फरवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। 10 प्रत्याशियों के लिए कुल 6004 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें ब्लाक अहरौला के सीरपट्टी (तीन प्रत्याशी) में बूथ संख्या-239 प्राथमिक विद्यालय सीरपट्टी पूर्वी भाग में (एक से पांच वार्ड) 616 एवं बूथ संख्या-240 प्राथमिक विद्यालय सीरपट्टी मध्य भाग (छह से 11 वार्ड) 564 मतदाता, पवई की ग्राम पंचायत करौजा (दो प्रत्याशी) के बूथ संख्या-151 प्राथमिक विद्यालय करौजा पूर्वी भाग (एक से पांच वार्ड) 589 मतदाता एवं बूथ संख्या-152 प्राथमिक विद्यालय करौजा पश्चिमी भाग (छह से 11 वार्ड) 542 मतदाता हैं। जबकि ब्लाक महराजगंज के भटौली (तीन प्रत्याशी) में बूथ संख्या-122 प्राथमिक विद्यालय भटौली पूर्वी भाग (एक से छह वार्ड) 647 मतदाता एवं बूथ संख्या-123 प्राथमिक विद्यालय भटौली पश्चिमी भाग (सात से 11 वार्ड) 754 मतदाता और ब्लाक मार्टीनगंज की सोहौली (दो प्रत्याशी) में बूथ संख्या-127 प्राथमिक विद्यालय सोहौली कक्ष संख्या-एक (एक से छह वार्ड) 826, बूथ संख्या-128 प्राथमिक विद्यालय सोहौली कक्ष संख्या-एक (क) (सात से 10 वार्ड)637 और बूथ संख्या-129 प्राथमिक विद्यालय सोहौली कक्ष संख्या-दो (11 से 15 वार्ड) में 829 मतदाता हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment