पुलिस ने अब तक दो बदमाशों को किया गिरफ्तार,बुधवार को मुठभेड में एक बदमाश हुआ था घायल मुबारकपुर/आजमगढ। बीते दिनों मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर स्थित जनसेवा केन्द्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर डेढ लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सक्रिय हुई पुलिस ने बुधवार की देर शाम को वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को घेरा था , उन्हे रोकने का इशारा किया गया तो बदमाश फायरिंग कर दिये थे। बदमाशों की गोली से मुबारकपुर थाने में तैनात आरक्षी प्रमोद यादव घायल भी हो गया था । लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो निमार्णाधीन हाईवे के पास बदमाश बाइक लेकर गिर पडे,इस दौरान दोनों तरफ से हुयी गोलीबारी में एक बदमाश सौरभ मालवीय घायल हो पकड़ा गया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे थे । फरार अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तालाश कर रही थी की गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में व.उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह व संतोष कुमार ने अपने दल के साथ ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की साजिश करने वाले एक अन्य अभियुक्त भोले नाथ मौर्या पुत्र मंगरु मौर्या निवासी बिजौरा थाना कन्धरापुर को सुबह 10.47 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त अभियुक्त ने मोहब्बतपुर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र मे हुई लूट की योजना तैयार कर घटना को अंजाम दिलवाया था। अब इस मामले में दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment