.

.
.

विधायक शाह आलम ने विधानसभा में उठाया जामिया, मुबारकपुर,बिलरियागंज का प्रकरण

विधायक ने वित्त मंत्री से कहा व्यापारियों की आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की घटनाएं हुईं है ,उनके लिए बनायें फंड योजना
आजमगढ। मुबारकपुर विधानसभा के बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने मंगलवार को विधानसभा में सीएए,एनआरसी सहित विभिन्न मुद्दो को लेकर अपनी बात रखी । विधायक शाह आलम ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अवगत कराते हुए बताया कि बीते दिवस जामिया यूनिर्वसिटी का विडियों वायरल हुआ था,उस विडियों में देखा गया कि बच्चें लाइब्रेरी में पढ रहे थे और यह बेचारे किताबों से अपना बचाव कर रहे थे और पुलिस बेरहमी से लाठियां बरसा रही थी। यही नही विधायक ने कहा की मुबारकपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने ज्यादती की है, बेकसूरों को मुल्जिम बनाते हुए जेल भेज दिया, बीते पांच फरवरी को सीएए,एनआरसी को लेकर बिलरियागंज में महिलाएं शांति पूर्वक अपना प्रदर्शन कर रही थी कि अलसुबह पुलिस ने लाठीचार्ज किया,महिलाओं पर पानी फेंका, आंसू गैंस के गोले दागे गये जिसमें महिला समेत कई लोग घायल हो गए और पुलिस ने कई बेकसूरो पर कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है । विधायक ने इस मामले में विस अध्यक्ष से मांग किया कि रिटायर्ड न्यायाधीश से मामले की जांच कराई जाय। विधायक ने सदन में वित्त मंत्री की मौजूदगी में कहा कि पांच दिनों पूर्व वाराणसी में एक परिवार ने वित्तीय संकट की वजह से आत्महत्या कर लिया। इस घटना में देखा व सुना भी गया कि एक बेटा अपने पिता से कहता है कि पिता जी आपकों अगर मुझे मारना है तो मुझे नींद की गोली दे दीजिएगा,उसके बाद मार दीजिएगा,यह घटना सबने सुनी देखी,एक घटना का और जिक्र करते हुए विधायक ने बताया कि गाजियाबाद में एक हमारे गुप्ता जी मित्र थे,उन्होने एक कार्यक्रम में मुझसे बताया कि मैने अपनी बिटिया की शादी तय कर दी है आप लोगो को भी आना है,वही एक दिन एक अखबार में देखा की गुप्ता जी ने आर्थिक संकट की वजह से आत्महत्या कर लिया है । श्री आलम ने इस घटना को लेकर वित्त मंत्री से आग्रह किया कि व्यापारियों के लिए कोई फंड योजना बनाये जिससें परियों को कोई आर्थिक संकट आये जो उस फंड से उनकी मदद करते हुए परेशानियां दूर किया जा सके,ताकि आगे से कोई ऐसा कदम न उठाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment