शव पानी में होने के चलते फूल चुका था, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के अहियाई गांव के राजघाट स्थित मंगई नदी में शुक्रवार की सुबह 26 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने उक्त युवती की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। अहियाई गांव के ग्रामीण शुक्रवार की सुबह राजघाट की ओर टहलने के लिए गए थे। ग्रामीणों ने नदी में बह रहे युवती का शव देखा तो वे सन्न रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मेंहनगर के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर गिरिजेश सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकालवा। काफी प्रयास के बाद भी युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि शव पानी में होने के चलते फूल चुका था। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती की किसी और स्थान पर हत्या कर शव को नदी में फेक दिया गया है। मेंहनगर इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा। उक्त युवती पीले रंग की कुर्ती, नीले रंग की लैगी व गुलाबी रंग का स्वेटर पहने हुए थी। पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में लगी है।
Blogger Comment
Facebook Comment