.

.
.

आजमगढ़ : जिले भर में सकुशल सम्पन्न हुई जुमे की नमाज,प्रशासन ने ली राहत की सांस


दिल्ली उपद्रव को देखते हुए जिले के संवेदनशीलों इलाकों एवं प्रमुख मस्जिदों के पास पुलिस फोर्स तैनात रही

आजमगढ़ : दिल्ली हिंसा के बाद सतर्क हुए प्रशासन के प्रयास रंग लाये , जुमे की नमाज शुक्रवार को सकुशल संपन्न होने से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दिल्ली में हुए उपद्रव को देखते हुए शुक्रवार को सुबह से ही जिले के संवेदनशीलों इलाकों एवं प्रमुख मस्जिदों के पास पुलिस फोर्स तैनात रही।
सीएए को लेकर दिल्ली समेत अन्य महानगरों में हुए उपद्रव के बाद से ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख मस्जिदों के इर्दगिर्द सतर्कता रही। शहर के जामा मस्जिद, तकिया, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर, कोट, शिब्ली कालेज, पांडेय बाजार, हर्रा की चुंगी, बाज बहादुर, गुलामी का पुरा, दलालघाट के पास पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। एसडीएम सदर के साथ एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ सिटी इलामारन भी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। उधर मुबारकपुर, बिलरियागंज, जीयनपुर, अतरौलिया, निजामाबाद, फूलपुर, अहरौला, दीदारगंज, अंबारी, पवई, गंभीरपुर, फरिहां, देवगांव, मेंहनगर, बरदह, जहानागंज समेत अन्य क्षेत्रों में भी सीओ व एसडीएम के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीँ सरायमीर इलाके में सीआरओ हरिशंकर, एसडीएम निजामाबाद अनिल सिंह इंस्पेक्टर अनिल सिंह सुबह से ही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के संजरपुर, खंडवारी, दाऊदपुर, नंदाव समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी फोर्स मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment