.

.
.

आजमगढ़ : लाइफ लाइन हॉस्पिटल में अग्निशमन विभाग ने किया फायर मॉक ड्रिल


चेतावनी घंटी बजते ही अस्पताल की टीम ने कुछ ही मिनटों में मरीजों,कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया

हॉस्पिटल में आग लगने पर उपयोग में लाई जाने वाली सभी मशीनें पूरी तरह से सक्रिय मिली 

आजमगढ़ : सुरक्षित रहना एवं सुरक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी रखना हमारी आवश्यकता एवं अधिकार भी है, फिर चाहे वह अस्पताल हो दुकान हो या फिर किसी का मकान या अन्य कोई इमारत। सुरक्षा के मानक को देखते हुए कई जगहों पर अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने पर बचने की रिहर्सल की जाती है जिससे लोगों में सुरक्षा की जानकारी हो और लोग अपने आप को किसी अनहोनी से बचा सके लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऐसा केवल कुछ लोग करते हैं क्योंकि बाकी जगह इमारतें तो तैयार हैं लेकिन सुरक्षा के मानकों का ध्यान नहीं रखा गया।
आजमगढ़ के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मंगलवार को अग्निशमन विभाग द्वारा फायर मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल प्रशासन ने अपनी तरफ सेँ बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी किया। इस कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन के साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और अन्य कई लोग सहित अस्पताल में भर्ती मरीज भी मौजूद रहे। अचानक अस्पताल में आग लगने की घंटी बजी एवं कुछ ही सेकंड में अस्पताल प्रबंधन एवं कर्मचारियों की टीम ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए कुछ ही मिनटों में अस्पताल के मरीजों एवं कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया , आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल प्रशाशन ने फायर अलार्म , ऑटोमेटिक वाटर स्प्रिंकलर,हौज़ रील,एवं फायर सेफ्टी सिलेंडर्स का उपयोग भी किया गया जिसके लिए फायर डिपार्टमेंट एवं पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा अस्पताल प्रशाशन को प्रशंसा भी मिली।  आजमगढ़ अग्नि शमन विभाग क्षेत्र में पहले भी समय-समय पर फायर मॉक ड्रिल कराता रहा है लिहाजा अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती सैकड़ों मरीजों को सुरक्षित अग्निशमन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के सामने बाहर निकाल लिया हालांकि इस फायर मॉक ड्रिल में उन मरीजों को शामिल नहीं किया गया था जो बेहद क्रिटिकल केयर यूनिट के मरीज थे और ऑक्सीजन एवं अन्य जीवन रक्षक प्रणालियों पर थे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सबसे खास चीज रही जो फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने पाया कि हॉस्पिटल में आग लगने पर उपयोग में लाई जाने वाली सभी मशीनें पूरी तरह से सही थी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान ए.एस.पी. इलामारन जी,(सी ओ सदर, आजमगढ़),चीफ फायर ऑफिसर, श्री सत्येंद्र पांडेय, जिले के मीडिया बंधू उपस्थित रहे I अस्पताल प्रशाशन की तरफ से डॉ.पियूष कुमार सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त किया I

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment