.

.
.

आजमगढ: पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने बताया अपनी जान को खतरा,मांगी सुरक्षा

आधुनिक असलहों से लैस कुछ संदिग्धों को मेरी लोकेशन के आसपास देखा गया है - रमाकांत यादव 

अभिसूचना रिपोर्ट में पूर्व सांसद को खतरा नहीं मिला है , सांसद मिलकर जानकारी दें तो कार्यवाही होगी -एसपी

आजमगढ। पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए जान को खतरा बताया है। इस सबंध में पूर्व सांसद ने जिला प्रशासन सहित शासन को भी पत्र देकर सुरक्षा की मांग किया है। पूर्व सांसद ने बताया कि इस सबंध में मैने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, शासन व जिला प्रशासन को पत्र कई बार सौपा चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।पूर्व सांसद का आरोप है कि कुछ सादे वेश में पुलिस कर्मी भी नजर आ रहे है जो की संदिग्घ रूप में दिखे। पूर्व सांसद का कहना है कि कुछ संदिग्ध प्रकार के कुख्यात अपराधी एके 47 से लैस होकर ईद गिर्द नजर आ रहे है। मुझे आंशका है कि इन लोगो से मेरी जान को खतरा है। इस सबंध में मैने डीएम,एसपी व शासन स्तर पर पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग किया था लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। बतादे कि पूर्व सांसद के पास वाई श्रेणी की सुरक्षा थी जो की लोस चुनाव के बाद हटा दी गई। पूर्व सांसद का कहना है कि पूर्वाचल के जिले जैसे आजमगढ,गाजीपुर,बलिया,जौनपुर व वाराणसी जिले के कुछ कुख्यात बदमाशं आधुनिक असलहों से लैस होकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घुमते नजर आ रहे है। पूर्व सांसद के अनुसार यह भी कहा कि मैने इस सबंध में एसपी को सूचना दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। साथ ही यह भी बताया कि सुरक्षा मांगी गई तो शासन स्तर से रोक दिया गया है। मैने तो यह भी शासन से मांग किया जो धन लगता है उसे भी निर्वहन करने के लिए तैयार हूं,सुरक्षा मिल जाये। रमाकांत यादव ने यहाँ तक आरोप लगाया कि सादे वेश में पुलिस भी हमला कर सकती है। इस मामले में एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद ने जब पूर्व में पत्र दिया था तभी हमने एलआईयू अभिसूचना विभाग सहित पुलिस से जांच कराई तो सभी रिपोर्ट में उनपर जान का कोई खतरा नही निकला है । वैसे भी उनके परिवार में कुल 18 से ज्यादा लाइसेंसी असलहे दिए गए हैं । अगर इसके बाद भी पूर्व सांसद को यह जानकारी है की आधुनिक असलहे लेकर कुछ लोग साजिश में लगे हैं या किसी पुलिस टीम पर उन्हें शंका है हमें बताएं, गोपनीयता से इसकी जांच कराई जाएगी और कोई मिलता है तो कडी कार्यवाई होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment