.

.
.

आज़मगढ़ : राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगाॅंव में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई


‘‘भारतवर्ष की सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों का तकनीकी संस्थाओं में प्रसार’’ विषयक है कार्यशाला 

तकनीकी संस्थानों में इस प्रकार के आयोजन से होता है सर्वांगीण विकास: प्रो. एसपी पाण्डेय,निदेशक 

आज़मगढ़ 27 फरवरी -- जनपद के देवगाॅंव स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित ‘‘भारतवर्ष की सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों का तकनीकी संस्थाओं में प्रसार’’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन वृहस्पतिवार को कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कालेज के निदेशक प्रो. एसपी पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश के सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों को आज विश्व के अधिकांश देश अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहिष्णुता, सद्भाव, सौहार्द्र हमारे देश की संस्कृति है और हमारी सामाजिक संरचना इन्हीं मूल्यों पर आधारित है। प्रो. पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश की सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों का तकनीकी संस्थानों में प्रसार के सम्बन्ध में गोष्ठियों, कार्यशालाओं आदि के आयोजन से छात्र/छात्राओं में सर्वांगीण गुणों का विकास होगा तथा देश के सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों को और मजबूती मिलेगी। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ सह आचार्य डा. अरविन्द कुमार सिंह ने देश की ऐतिहासिक समृद्धियों के बारे में विस्तार से बताया। इसी क्रम में गांधी पीजी कालेज माल्टारी के डा. कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र ने भारत ने सामाजिक विविधता एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को इसे अक्षुण्ण बनाये रखने का आहवान किया। समाजसेवी श्री बैरिस्टर जी ने अपने उद्बोधन के दौरान छात्र शक्ति का आहवान करते हुए उन्हें राष्ट निर्माण में तन मन धन से समर्पण के लिए सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यशाला के संयोजक डा. अम्बरीष सिंह ने समस्त अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment