कंपोस्ट पिट, शोकपिट, गौशाला, जीआइएस लैब आदि के शुभारंभ, लोकार्पण व समस्त कार्य व योजनाओं की तैयारियों को बैठक हुई
आजमगढ़ : डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कंपोस्ट पिट, शोकपिट, गौशाला, जीआइएस लैब आदि के शुभारंभ, लोकार्पण व समस्त किए जाने वाले कार्य व योजनाओं की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि कुछ लोगों ने ब्लाक महराजगंज के देवारा जदीद में शौचालय न बनने की शिकायत की थी, जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसमें लाभार्थी ने बताया कि ग्राम पंचाय अधिकारी (सचिव) ने कोई संपर्क नहीं किया और अभी तक शौचालय का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर डीएम ने सचिव पूजा यादव को निलंबित करने व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही कमेटी के माध्यम से तीन वर्ष के कार्याें की जांच कराने के लिए सीडीओ को निर्देशित किया। अभी भी 74 हजार अपूर्ण शौचालयों के संबंध में बीडीओ को निर्देशित किया कि प्रधानों को मोटीवेट करें और निगरानी समिति को सक्रिय करें। अपूर्ण शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विभिन्न ब्लाकों में कंपोस्ट पिट 74540 के सापेक्ष 15199, शोकपिट 37320 के सापेक्ष 4305 में कार्य शुरू किया गया है। नई गोशाला अतरौलिया, पल्हनी, सठियांव व तहबरपुर में भी बन रहा है। डीएम ने समस्त बीडीओ को निर्देश दिया कि 28 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ब्लाकवार कायाकल्प से पूर्व की स्थिति व कायाकल्प के बाद की स्थिति की फोटो का एलबम बनाने का निर्देश दिया। डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, सभी बीडीओ आदि अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment