.

.
.

आजमगढ़ : डीएम ने किया समस्त कल्याण सेक्टर व कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा

04 मार्च से लोक उपासना दिवस,मुख्यधारा से कटी  हुई बस्तियों को न्याय पंचायतवार वर्गीकरण होगा -डीएम 

आजमगढ़ 27 फरवरी -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त कल्याण सेक्टर व कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में वृ़द्धवस्था पेंशन में 51303, निराश्रित महिला पेंशन 5793 व दिव्यांग पेंशन 5046 इस प्रकार कुल 62,342 लाभार्थियों को स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में कुल लाभार्थियांे में वृद्धवस्था पेंशन में 96,754 निराश्रित महिला पेंशन में 30081 व दिव्यांग पेंशन में 31315 इस प्रकार कुल 158150 लाभार्थी है। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन 2884 खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर, वृद्धावस्था पेंशन 1330 उप जिलाधिकारी के लांगिन पर पेंडिग है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर पर लगभग वृद्धावस्था पेंशन 7000 एवं निराश्रित महिला पेंशन 2048 जिला प्रोबेशन अधिकारी के स्तर पर लम्बित है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि लांगिन पर लम्बित वृद्धवस्था के प्रकरण को 3 दिन के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी के लांगिन पर फारवर्ड करना सुनिश्चित करंे एवं हार्ड काॅपी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करंे। जिला समाज कल्याण कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी जल्द से जल्द लम्बित आवेदन पत्रों को पूर्ण कर स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त 2019 से 16 सितम्बर 2019 तक प्रत्येक विकास खण्ड के राजस्व ग्राम तथ नगर निकायो मे वाडवार लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया, प्रत्येक शिविर में वृद्धवस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर आॅनलाइन पत्र प्राप्त किये गये जिसको सम्बन्धित विभागों के पेंशन पोर्टल पर आॅनलाइन कर स्वीकृत की कार्यवाही की जा रही हैं। जिसमंे विधवा पेंशन 16102 चिन्हित किया गया उसके सापेक्ष 10372 आॅनलाइन किया गया और स्वीकृत 7836 किये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धवस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन में जो भी लम्बित आवेदन पत्र है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कर स्वीकृत की कार्यवाही करना सुनिश्चित करंे। जिला समाज कल्याण अधिकार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में 555 विवाहित जोड़ांे की शादी, अनुसूचित जाति के निर्धन परिवार के पुत्रियों की शादी योजना में 1382, सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार के पुत्रियों की शादी योजना मंे 118, अत्याचारों से उतपीड़ित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना से 588 लाभान्वित किय गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर 1850, खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर 2503 व जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर पर 163 आवेदन पत्र लम्बित है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण करना सुनिश्चित करंे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि 04 मार्च से लोक उपासना दिवस मनाया जाना है। इसके लिए डीसी मनरेगा की अध्यक्षता मंे जिला समाज कल्याण अधिकारी डिप्टी सीएमओ वाईके राय की कमेटी बनाया गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की उक्त दिवस के आयोजन हेतु जनपद के मुसहर, बसफोर, मुख्यधारा से कटी  हुई बस्तियों को न्याय पंचायतवार वर्गीकरण करें। जिसमंे मुसहर, बसफोर, मुख्यधारा से कटे हुए बस्तीयों के परिवारों को समस्त पेंशन योजनाएं, टीकाकरण, धात्री महिलाएं, मनरेगा के जाॅब कार्ड, श्रम विभाग की योजनाएं, मु0मंत्री आवास योजना, शौचालय, राशनकार्ड, उज्जवला योजा, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृवन्दन योजना, आंगनवाड़ी, विद्यालय न जाने वाले बच्चों का चिन्हिकरण एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। इसके लिए ग्राम स्तर, न्यायपंचायत स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर कमेटी को कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। जिससे किी लोक उपासना दिवस का सफलपूर्वक आयोजन किया जा सकें।
इस अवसपर पर डीसी मनरेगा बीबी सिंह, प्राचार्य डायट अमरनाथ राय, डिप्टी सीएमाओ डा0 वाईके राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, समस्त सम्बन्धित एडीओ समाज कल्याण, सुपरवाइजर उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment