परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित सभी कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही हो -नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम
आजमगढ़ 29 फरवरी -- माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ दो पालियों में चल रही है। उक्त परीक्षा को नकल विहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा श्रीमती सुराती राय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर, सेठवल में हाई स्कूल प्रथम पाली व मुनारिका बालिका इण्टर कालेज, पहरीपुर, चकवल, सगड़ी में इण्टरमीडिएट द्वितीय पाली की परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण व सीसीटीवी के राउटर को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सुराती राय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर, सेठवल के केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय पर 03 विद्यालयों के सेण्टर आये है। परीक्षा में कुल 429 छात्रों के सापेक्ष 382 उपस्थित व 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। कुल 14 कक्षों में परीक्षा संचालित हो रही है। इस परीक्षा केन्द्र पर 15 कक्ष निरीक्षकों की मांग की गयी थी, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 5 कक्ष निरीक्षक उपलब्ध कराये गये थे, जिसमें से 2 कक्ष निरीक्षक उपथित है। जिनके माध्यम से परीक्षा का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान मुनारिका बालिका इण्टर कालेज, पहरीपुर, चकवल, सगड़ी के केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय पर परीक्षा में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित सभी परीक्षार्थियों का अनुक्रमांक लिया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उक्त विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि इस परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित सभी कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
Blogger Comment
Facebook Comment