पुलिसकर्मी और कक्ष निरीक्षक ड्यूटी से गायब मिले,गैर जनपद के छात्रों के मामले में डीआइओस को दिए निर्देश
आजमगढ़ 25 फरवरी -- माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ दो पालियों में चल रही है। उक्त परीक्षा को नकल विहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा श्री फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी, बड़हलगंज, थाना जहानागंज व श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज रोशनपुर, जहानागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी उस समय चकित रह गए जब तमाम छात्रों को खामोश बैठे देखा और उनकी उत्तर पुस्तिकाएं सादी पड़ी थीं। उन्होंने कुछ बच्चों से उनके स्कूल का नाम पूछा तो वह स्कूल का नाम-पता तक नहीं बता सके। इसे उन्होंने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मानते हुए तय किया है कि परीक्षा के बाद ऐसे विद्यालयों की मान्यता और वहां के पठन-पाठन की स्थिति की जांच कराई जाएगी। हुआ यह कि निरीक्षण के क्रम में डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज, रोशनपुर, जहानागंज पहुंचे जहां माता शनिचरा देवी इंटर कालेज कूड़ाभार का सेंटर आया था। निरीक्षण में पाया गया कि इस केंद्र पर जनपद बागपत के मु. आजाद, सलमान पुत्र हफिजान व कई अन्य छात्र परीक्षा दे रहे थे। उन परीक्षार्थियों से विद्यालय के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा सकी। रोशनपुर के प्रधानाचार्य ने भी यह बताकर चौंका दिया कि उस विद्यालय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज, रोशनपुर, जहानागंज के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक से आख्या प्राप्त कर माता शनिचरा देवी इण्टर कालेज कुड़ाभार के विरूद्ध नियमानुसार समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज, रोशनपुर, जहानागंज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस परीक्षा केन्द्र 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। इस परीक्षा केन्द्र पर कुल 20 कक्ष निरीक्षक लगाये गये है जिसमे से 10 कक्ष निरीक्षक उत्तम नगर भुजही से तैनात है, जो अनपुस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों की सूचना बीआरसी पर दी गयी, जिस पर अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों के स्थान पर बीआरसी द्वारा 5 कक्ष निरीक्षकों की डियूटी इस परीक्षा केन्द्र पर लगायी गयी। जहानागंज में पुलिस कर्मियों की डियूटी लगायी गई थी वे अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ जहानागंज को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। लापारवाही पायी जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी
Blogger Comment
Facebook Comment