देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गांव में निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय हुआ हादसा
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गांव में शनिवार को निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय 11 हजार वोल्ट के करंट से झुलस कर राजगीर की मौत हो गई। वह बिहार प्रांत के कटिहार निवासी थे। कटौली गांव के शमीम अहमद का शेखूपुर गांव में मकान बन रहा है। उनके निर्माणाधीन मकान से सटे ही 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार गुजरा है। बिहार प्रांत के कटिहार जिला अंतर्गत परानपुर थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर केवाला गांव निवासी राजगीर हन्नान (35) पुत्र मुस्लिम शनिवार की दोपहर को निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे। मजदूरों ने बताया कि काम करते समय अचानक लकड़ी का पाटा हाईटेंशन लाइन के स्पर्श में आ गया। जिससे राजगीर करंट से झुलस गया। झुलसे हालत में लोग उन्हें लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भनक लगी तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाल विमलेश मौर्य ने कहा कि कोई तहरीर नहीं मिली है।
Blogger Comment
Facebook Comment