आजमगढ़ : परिवहन विभाग को चुना लगाकर अपनी जेब गरम कर रहे दो परिचालकों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया और इन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया। दोषी पाए जाने पर दोनों परिचालकों की नौकरी जाएगी। एक परिचालक बलिया डिपो और दूसरा डा. आंबेडकर डिपो का बताया गया है। इस पूरे मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि निगम मुख्यालय से टिकट चोरी को रोकने के लिए बसों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बलिया रूट की बस में बिना टिकट यात्रा कराने की शिकायत मिल रही थी। एआरएम बलिया डिपो आरएल पाल ने बस की चेकिंग की तो बस में 33 यात्री बिना टिकट के यात्रा करते मिले। पूछे जाने पर बताया गया कि सभी से पैसे लिए गए हैं। परिचालक हरेंद्र सिंह को ड्यूटी से हटा दिया गया है। एक अन्य छापामार कार्रवाई में डा. आंबेडकर डिपो की बस जो गोरखपुर रूट पर चलती है उसमें आठ यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले। दोहरीघाट में यातायात निरीक्षक के0 लाल ने जांच की। जिसमे परिचालक अमित यादव से ड्यूटी छीन ली गई है। जाँच में दोषी पाए जाने पर दोनों परिचालकों की नौकरी जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment