कलेक्ट्रेट परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे
आजमगढ़ : भारत बंद के आह्वान पर जिला प्रशासन बुधवार को अलर्ट रहा। धरना प्रदर्शन और जुलूस आदि का केंद्र रहा रिक्शा स्टैंड और कलक्ट्रेट परिसर पर आरएएफ सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में पुलिस चक्रमण करती रही। मुबारकपुर, सरायमीर सहित कई स्थानों बंद का असर दिखा। भारत बंद को लेकर पहले से ही प्रशासन सतर्क था साथ ही आज ही टेट परीक्षा भी थी जिसके चलते पूरा प्रशासनिक अमला सडकों पर घूमता दिखा । कलक्ट्रेट परिसर में सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रिक्शा स्टैंड पर संगठनों का धरना दिया जा रहा था। कलक्ट्रेट चौराहे पर भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था। कलक्ट्रेट से लेकर रिक्शा स्टैंड तक आरएएफ सहित पुलिस के जवान तैनात रहे। पहाड़पुर तिराहा, कोर्ट चौराहा, तकिया, दलालघाट सहित अन्य स्थानों पर देर शाम तक सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। सीओ सिटी इलामारन ने नगर क्षेत्र सहित हेड पोस्टआफिस का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायता लिया। इसके साथ ही रेलेवे स्टेशन पर पुलिस के साथ ही जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने रूट मार्च किया। रेलवे के प्लेटफार्म पर सुरक्षा को लेकर गहन जांच की गई। यात्री सामानों की जांच की गई है। इसके साथ ही बस स्टेशन पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई थी। मुबाकरपुर कस्बा में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। रोडवेज के पास, बड़ी एजंटी, पूरारानी, अली नगर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही। सरायमीर कस्बा में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सरायमीर व मुबारकपुर में दुकानें भी बंद रही। ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों कस्बो में पुलिस पूरे दिन चक्रमण करती रही।
Blogger Comment
Facebook Comment