तहबरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर काजी गांव का मामला,लोगों के जागने पर स्कार्पियो वाहन से भागे चोर
आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर काजी गांव में मंगलवार की रात स्कार्पियों से आए चोर कपड़ा की दुकान का ताला तोड़ने लगे। खटपट की आवाज पर दुकानदार बाहर आ गया। आने की भनक लगते ही चोर फरार हो गए। ताला तोड़ने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बुधवार की सुबह सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर काजी गांव निवासी विजय प्रताप शर्मा पुत्र भानु प्रताप शर्मा की गांव की सड़क पर बने मकान में कपड़ों की दुकान है। मकान में ही परिवार के लोग रहते हैं। रोज की तरह विजय प्रताप मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर के भीतर सो रहे थे। रात मेें करीब दो-तीन बजे स्कार्पियों से कुछ लोग दुकान के पास आ कर रूके। दुकान का ताला तोड़ने लगे, दुकान के कुछ ताला को तोड़ भी दिए थे। खटपट की आवाज होने पर विजय प्रताप शर्मा व उनके भाई घर से बाहर आने लगे, आने की आहट पा कर चोर मौके से निकल लिए। दोनों भाईयों ने शोर मचाते हुए चोरों का पीछा किया। कुछ दूरी पर खड़ी स्कार्पियों से चोर फरार हो गए। पूरी घटना पास की एक दूसरे दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। विजय प्रताप शर्मा ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी। बुधवार को सीसीटीवी फुटेज को खगाला। तहबरपुर थाना प्रभारी देवानन्द ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment