.

.
.

आजमगढ़ : सिविल लाइंस पुलिस चौकी का एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने किया लोकार्पण


आजमगढ़। नगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास स्थित सिविल लाइंस पुलिस चौकी का लोकार्पण गुरुवार को पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने फीता काटकर किया।आपको बता दे कि नगर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित सिविल लाइंस पुलिस चौकी का भवन जर्जर स्थिति में पहुंच गया था। भवन की छत कमजोर होने के कारण वहां तैनात पुलिसकर्मी बरामदे में बैठने से भय खाते थे। पुलिस कर्मियों की समस्याओं को देखते हुए पुलिस चौकी भवन के पुनर्निर्माण के लिए जनसहयोग की अपेक्षा की गई। इस कार्य में लोगों ने पुलिस की पूरी मदद की। जनसहयोग के माध्यम से जर्जर पुलिस चौकी भवन की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया। पुनर्निर्माण के बाद तैयार पुलिस चौकी भवन का गुरुवार को पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुनर्निर्माण कार्य में सहयोग करने वालों लोगों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने जनसहयोग के लिए आमजन को प्रेरित करने वाले शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह व सिविल लाइंस चौकी प्रभारी को भी शाबाशी दी। इस मौके पर नगर के तमाम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment