'हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद, संविधान जिन्दाबाद' के नारों के साथ युवाओं ने निकाली बाइक रैली
सरायमीर :आजमगढ़ : राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के निज़ामाबाद विधानसभा यूथ अध्यक्ष यूसुफ शेख की अगुवाई मे आज 71वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरायमीर मे तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी। 'हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद, संविधान जिन्दाबाद' के नारों के साथ दर्जनों बाइक के साथ यह रैली नन्दांव मोड़ से शुरू होकर खरेवां मोड़, फिर खरेवां मोड़ से वापस आकर मिडिल स्कूल नन्दांव मोड़ पर खत्म हुयी। मिडिल स्कूल मे अदनान आज़मी ने संविधान व गणतंत्र दिवस पर रोशनी डालते हुये छात्र छात्राओं को संबोधित किया। तिरंगा बाइक रैली मे मुख्य रूप से सैफुल्लाह बड़हरियां, यासिर शहबाज़, सैफुल इस्लाम, अहसन, खुर्शीद, मो0 आरिज़, तलहा, ओसामा, आदि सैकड़ों नौजवान मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment