ग्रामीण ठेकेदार समेत दो लोगों पर लगा रहे थे हत्या का आरोप ,पुलिस ने समझा-बुझाकर वापस भेजा
रानी की सराय :आजमगढ़ : मजदूर के शव को लेकर बुधवार की दोपहर ग्रामीण रानी की सराय थाने पर पहुंच गए। वे ठेकेदार समेत दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। पुलिस ने थाने पर आए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। क्षेत्र के जगरनाथ सराय निवासी अवधेश यादव (26) पुत्र दुर्बली राजस्थान प्रांत के जनपद श्री गंगा नगर के थाना सदर क्षेत्र में स्थित हारवेस्टर एग्रो फूड रिको प्लांट में मजदूरी करता था। 26 जनवरी को अवधेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव को लेकर राजस्थान से बुधवार की दोपहर को गांव आए। दर्जनों ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग मजदूर का शव लेकर रानी की सराय थाने पहुंच गए। वे ठेकेदार व कंपनी के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। मृत अवधेश के भाई भगवान राम का आरोप है कि ठेकेदार रानी की सराय क्षेत्र के सम्मोपुर गांव का निवासी है, भाई को मजदूरी के लिए लेकर गया था। उसके भाई ने जब मजदूरी की मांग की तो ठेकेदार व कंपनी के मालिक ने मिलकर शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी। रानी की सराय थाना के इंस्पेक्टर केशव प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि मामला राजस्थान का है, शव का एक बार पोस्टमार्टम हो चुका है और मुकदमा भी वहां दर्ज है। ऐसे में दोबारा शव का पोस्टमार्टम उनके स्तर का नहीं है। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर इंस्पेक्टर ने वापस भेज दिया। परिवार के लोगों शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment