.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी विनोद राजभर घायल, दूसरा गिरफ्तार

फोटो : पुलिस मुठभेड़ में घायल 25 हजार का ईनामी बदमाश विनोद राजभर 

आजमगढ़। जिले में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है। आजमगढ़ पुलिस की लगातार दूसरे दिन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और चोरी की बाइक बरामद किया है।
शनिवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल पंकज सिंह से पूछताछ के बाद फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। इसी दौरान शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिल गयी थी कि पंकज सिंह के गिरफ्तार होने के बाद उसके खास गुर्गे विनोद राजभर ने गैंग की कमान संभाल ली। इस सूचना के बाद पुलिस ने गाजीपुर बार्डर के सभी थानों को विशेष सर्तकता बरतने के साथ ही स्वाट टीम को लगाया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए विनोद राजभर अपने पांच साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर गाजीपुर की तरफ जा रहा है। पहले से ही उसके इंतजार में बैठी पुलिस की टीेमे तरवां थाना क्षेत्र के जियापुर गांव के समीप उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम फायरिंग करना शुरू कर दिये। जिसके बाद पुलिस की जबाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश विनोद राजभर पुत्र रामेश्वर राजभर निवासी ग्राम डूहरु थाना मेहनाजपुर घायल हो गया और उसका साथी बेनबंशी उर्फ विपिन उर्फ विपुल पुत्र पाखड़ु निवासी ग्राम असौसा थाना मेहनगर पकड़ा गया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पांचों बदमाश गाजीपुर जिले में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हुई। घायल इनामी बदमाश विनोद राजभर के उपर करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment