ट्रामा सेंटर का निर्माण बाधित होने से जनता प्राईवेट अस्पतालों के शोषण का शिकार है - सन्तोष जायसवाल,समाजसेवी
फूलपुर : आजमगढ़ : स्वास्थ के क्षेत्र मे काफी पिछड़ा होने के नाते समाजवादी पार्टी सरकार मे फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को एक सौ शैय्या ट्रामा सेंटर मिला था जिससे लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ लेने के लिये चालीस किमी दूर जिला मुख्यालय पर न जाना पड़े। सपा सरकार मे ही ट्रामा सेंटर का निर्माण करीब 50% पूरा हो गया था। पर बीते वर्षो से ट्रामा सेण्टर का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। निर्माण पूर्ण न होने के चलते आम जनता मुंह मांगी कीमत अदा करते हुये प्राईवेट अस्पतालों मे ईलाज कराने पर विवश है। इस जन समस्या को लेकर शुक्रवार को समाज सेवी सन्तोष जायसवाल ने उप जिलाधिकारी के माध्यम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेसित कर रुके हुए निर्माण कार्य को शीघ्र चालू कराने की मांग रखी गई । इस दौरान उप जिलाधिकारी के उपस्थित न रहने से ज्ञापन नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने स्वीकृत किया और उनकी बात उचित स्तर पर पंहुचाने का आश्वासन दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment