आजमगढ़ : जहानागंज: गुरुवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के कादीपुर चट्टी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार एक वृद्ध को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भाग निकले। गोली की आवाज पर पहुंचे लोगों ने घायल वृद्ध को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। कादीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय हवलदार खरवार पुत्र बनारसी गुरुवार की देर शाम साइकिल से गांव से कुछ दूरी पर स्थित चट्टी पर गये हुए थे। लगभग आठ बजे वह चट्टी से वापस घर लौट रहे थे तो रास्ते में सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवास सुन कर आसपास के लोग जब भाग कर मौके पर पहुंचे तो हवलदार लहुलुहान पड़े हुए थे। गोली उनके पेट में लगी थी। घायल वृद्ध को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार हवलदार पूर्व में प्रधानी आदि का चुनाव लड़ चुके है और संभवत: चुनावी रंजिश के चलते ही उन पर हमला हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना के बाबत कोई तहरीर नहीं मिली थी।
Blogger Comment
Facebook Comment