विद्यालय में कक्षावार शैक्षिक कैलेंडर बना लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास भी शुरू कराएं- रंजन कुमार ,सचिव लोक निर्माण विभाग
आजमगढ़ : सचिव लोक निर्माण विभाग एवं जिला नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने मंगलवार को जीजीआइसी का औचक निरीक्षण और रसायन विज्ञान प्रयोगशाला के निरीक्षण में लैब सहायक से जानकारी ली कि प्रयोग कैसे कराते हैं। इस पर लैब सहायक ने बताया गया कि कार्बोनेट, अमोनिया टेस्ट कराया गया है। नोडल अधिकारी ने कक्षा 11 की छात्राओं से कार्बोनेट व अमोनिया के टेस्ट के बारे में पूछा कि कैसे किया जाता है, साथ ही होने वाले केमिकल रिएक्शन के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिया कि शैक्षिक सत्र में जितने भी प्रयोग कराने हैं, उसका शेड्यूल बनाकर प्रयोग कराएं। प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि विद्यालय में कक्षावार शैक्षिक कैलेंडर बनाना सुनिश्चित करें एवं लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास भी शुरू कराएं। छात्राओं से रसायन विज्ञान के प्रश्न पूछे। अध्यापिकाओं को निर्देश दिया कि कक्षा 11 व 12 में जो एनसीईआरटी की पुस्तकें शिक्षा विभाग से उपलब्ध कराई गई हैं, उससे बच्चों को पढ़ाएं। यह पुस्तक बहुत ही अच्छी है। कहा कि छात्राओं को जो भी पढ़ाएं उसके बेसिक कांसेप्ट को भी बताएं। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, एसडीएम सदर आशा राम थे।
Blogger Comment
Facebook Comment