.

.
.

निजामाबाद : मां बुद्धा इन्स्टीट्यूट द्वारा आयोजित 04 दिवसीय में क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न ,

फाइनल मैच में इलेक्ट्रिकल की टीम ने बीए टीम को हरा जमाया खिताब पर कब्ज़ा 

खेल व शिक्षा दोनों होते हैं आवश्यकः प्रियंका प्रियदर्शिनी : स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से होता है चहुमुंखी विकासः एन पी सिंह एसपी , ग्रामीण 

शिक्षा, अनुशासन के साथ ही देते हैं खेल को महत्वः अजय कुमार , संस्थान प्रबंधक 

आजमगढ़। निजामाबाद के मां बुद्धा इन्स्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग व प्रिंस प्रभाकर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में इस बार की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। फाइनल मैच का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शिनी ने तथा समापन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कालेज प्रशासन की ओर से दोनों अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। यह फाइनल मैच बीए व इलेक्ट्रिकल के बच्चों के बीच खेला गया। इलेक्ट्रिकल की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी का मौका बीए की टीम को दिया। मैदान में उतरी बीए की टीम निर्धारित दस ओवरों में 6 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। बाद में मैदान में उतरी इलेक्ट्रिकल की टीम ने महज एक विकेट खोकर ही 105 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस तरह से इलेक्ट्रिकल की टीम विजेता रही। मैन आफ दि मैच इलेक्ट्रिकल की टीम के कप्तान सज्जन निषाद तथा मैन आफ दि सिरीज इलेक्ट्रिकल की टीम के ही खिलाड़ी विवेक शर्मा रहे। विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों ने सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शिनी ने कहा कि खेल व शिक्षा दोनों आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ होता है तथा शरीर स्वस्थ होने से मन भी स्वस्थ रहता है। स्वस्थ मन से बेहतर शिक्षा की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खेल के मैदान में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जागृत होती है उसी तरह से छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जागृत करना चाहिए। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से व्यक्ति का चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चे किसी भी क्षेत्र में तरक्की करेंगे तो परिजनों के साथ-साथ गांव-क्षेत्र के लोगों व कालेज परिवार का मान बढ़ेगा। कालेज के प्रबन्धक अजय कुमार ने कहा कि वह अपने कालेज के बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हैं। उनके यहां शिक्षा के साथ कठोर अनुशासन है तो खेलने-कूदने की आजादी भी है। यही वजह है कि उनके संस्थान के बच्चे हर क्षेत्र में लगातार सफल हो रहे हैं तथा आगे भी सफल होंगे, यह उनका प्रयास होता है। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में कालेज के प्राचार्य डा.सुलभि सौरभ, डा.छाया राय, मुकेश राय, दिवाकर राय, अरविन्द कुमार, समर बहादुर सिंह, एजाज अहमद प्रधान, डा.रूदल यादव, सुनीता प्रजापति, प्रवीन चैधरी, अनुराधा चैधरी, अभिषेक उपाध्याय, साक्षी गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राध्यापक अबू सहमा ने एवं आभार ज्ञापन कालेज के प्रबंधक अजय कुमार ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment