.

.
.

आजमगढ़ :निजामाबाद स्थित मां बुद्धा स्कूल्स एंड कालेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि सबसे ऊपर हमारा देश है उसके बाद ही सब कुछ है- अजय कुमार , प्रबंधक,नेशनल बालिका इंटर कालेज 

आजमगढ़ : 71 वे गणतंत्र दिवस पर निजामाबाद स्थित मां बुद्धा स्कूल्स एंड कालेज तथा नेशनल बालिका इंटर कालेज पर प्रबंधक अजय कुमार ने ध्वज फहराया। नेशनल बालिका इंटर कालेज पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी ने काफी सराहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि देश को आजाद कराने में शहीदों ने जो शहादत दी है उसे विस्मृत नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों का योगदान हमें देश के प्रति जागरूक रहने और देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। श्री कुमार ने कहा कि हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि सबसे ऊपर हमारा देश है उसके बाद ही सब कुछ है। कार्यक्रम को मां बुद्घा इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य सुलभि सौरभ श्रीवास्तव, छाया राय, मुकेश राय, अरविन्द कुमार आदि ने संबोधित किया। नेशनल बालिका की प्रधानाचार्या डा.सुमन यादव ने सभी आगतों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment