जहानागंज क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास बुधवार की देर शाम गोली मार कर हुई थी हत्या
जहानागंज/आजमगढ। थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास बुधवार की देर शाम को एक 60 वर्षीय वृद्ध को गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया था जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई । वही परिजन ने दो लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर पुलिस एक आरोपित व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ रही है। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी मृत हवलदार खरवार पुत्र स्व.बनारसी बुधवार की देर शाम को कादीपुर चट्टी से करीब 200 मीटर पैदल जा रहे थी तभी बाइक पर दो लोगो ने तमंचे से फायर कर दिया जिससें हवलदार की गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और कार्यवाई में जुट गई। मृतक खेती बारी करता था। मृत के तीन पुत्र,तीन पुत्रिया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस सबंध में परिजन ने दो लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस सबंध में सीओं सदर मो.अकमल खां ने बताया कि परिजन ने दो लोगो के विरूद्व नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,जबकि दूसरा व्यक्ति फरार है जिसें पुलिस तालाश कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment