.

.
.

आजमगढ़: गणतंत्र दिवस पर साइबर कॉप एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह को मिलेगा गोल्ड मेडल

एसपी आजमगढ़ के गोल्ड मेडल के अलावा जिले के दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा, दो सिपाही भी सिल्वर मेडल से सम्मानित होंगे 

आजमगढ़: पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए साइबर कॉप के नाम से सुप्रसिद्ध एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। वहीं दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा, दो सिपाहियों को सिल्वर मेडल मिलेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
एसपी त्रिवेणी सिंह मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। इन्हें अपनी साइबर क्राइम के क्षेत्र में विशेष दक्षता के लिए साइबर कॉप कहा जाता है। प्रो0 त्रिवेणी सिंह का ज्यादातर कार्यकाल एसटीएफ में बीता है। उन्हें नैसकॉम व डीएससीआई द्वारा साइबर कॉप ऑफ इंडिया की उपाधि से सम्मानित किया गया है। वह पहले अधिकारी हैं जिन्होंने साइबर क्राइम में पीएचडी की है। 1994 बैच के पीपीएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह के कार्यकाल के दौरान अब तक कुल 13 से अधिक मुठभेड़ हुए। इसमें 50 हजार का इनामी लक्ष्मण यादव ढेर कर दिया गया। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हैं। इन्हीं के कार्यकाल में साइबर क्राइम से जुड़े तमाम मामले खुले और आरोपी सलाखों के पीछे हैं। उनकी इन्हीं सब उपलब्धियों की वजह से उनका चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया। एसपी के अलावा सिल्वर मेडल के लिए प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्रा, निरीक्षक राजेश कुमार राय, दरोगा धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी आलोक कुमार राय और अभिजीत कुमार तिवारी का चयन किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment