आजमगढ़: सोमवार को करतालपुर स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘परीक्षा पे चर्चा 2020‘ कार्यक्रम में शामिल किया गया। जिसमें इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा, संस्कार और अनुशासन पर चर्चा की। उन्होनें बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कहा कि शिक्षा के हर पहलू को सामाजिक जीवन से जोड़ा जाय तभी शिक्षा का उद्देश्य पूर्ण होगा। यदि जीवन में सफलता अर्जित करनी है तो निरन्तर प्रयास करना चाहिए। यदि हम समय के महत्व को समझते हुए अपने जीवन के उद्देश्य को पूर्व चयनित करगें तो जीवन में आने वाली हर समस्या का सामना शारीरिक एवं मानसिक रुप से करने में सक्षम होगें और अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए पर्यावरण को संरक्षित करते हुए वास्तविक सफलता प्राप्त कर सकेगें। संयुक्त परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रतिपादित करते हुए कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की समस्याओं पर खुले मन से चर्चा करनी चाहिए जिससे बच्चे तनाव मुक्त रहते है। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के कई टिप्स दिए, जिनमें उन्होंने चंद्रयान-2 से लेकर क्रिकेट तक का जिक्र किया। पीएम मोदी ने चंद्रयान-2 का उदाहरण देकर छात्रों को बताया कि कैसे विफलता से निपटा जाए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को समयप्रबन्धन पर ध्यान देते हुए, तनाव-मुक्त होकर पढ़ने तथा परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment