120 कृषकों का भ्रमण दल 29 जनवरी से 02 फरवरी तक बाराबंकी में आयोजित किसान मेले में प्रतिभाग करेगा
आजमगढ़ 29 जनवरी-- सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत (सत्र 2019-20) राज्य के अन्दर 05 दिवसीय कृषक भ्रमण कार्यक्रम को जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य के अन्दर कृषक भ्रमण कार्यक्रम 29 जनवरी 2020 से 02 फरवरी 2020 तक चलेगा। यह कृषक भ्रमण कार्यक्रम कृषि गतिविधियों एवं उच्च तकनीकी के प्रचार-प्रसार हेतु किया जा रहा हैं जिलाधिकारी ने बताया कि 120 कृषकों का भ्रमण दल 29 जनवरी 2020 से 02 फरवरी 2020 तक बाराबंकी में आयोजित किसान मेले में प्रतिभाग करते हुए सी-मैप, नेशनल बोटेनिकल रीसर्च इन्स्टीट्यूट एवं गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ तथा श्रीराम सरन वर्मा बाराबंकी के फार्म का भ्रमण करेगा। कार्यक्रम का आयोजन जन सेवा संस्थान पल्थी आजमगढ़ एवं अंकित सेवा संस्थान बरहज देवरिया द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर डीडी कृषि डाॅ0 आरके मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment