नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 75 गरीबों को कंबल भी बांटा गया
नेत्र मंदिर अस्पताल में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ समापन
आजमगढ़ : नगर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के आखिरी दिन रविवार को 102 वर्षीय मां राममूर्ती देवी के साथ एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने 760 मरीजों को चश्मा, दवा वितरितकिया । साथ ही शिविर में आये 75 गरीब वृद्धजनों को कंबल भी बांटा। एसपी की मां ने कहा कि नेत्र मंदिर परिवार की ओर से किये जा रहे यह नेक कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से गरीब तबके के लोगों को लाभ ही नहीं बल्कि उन्हें आंखों की एक नई रोशनी मिल रही है। इस मौके पर सपा के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि अस्पताल के सचिव आशीष की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वे चाहते हैं कि समाज के और लोग भी इस तरह के कार्य में आगे आए।नेत्र मंदिर परिवार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मरीजों के आंखों की जांच के साथ ही उन्हें दवा भी दी जा रही थी। शिविर में दूर दराज से लोग अपनी आंखों की जांच कराने के लिए आए हुए थे। नेत्र चिकित्सक डा. एसके मिश्र ने नेत्र के विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। शिविर के दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित किया। सचिव आशीष गोयल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य था कि आम गरीब व जरुरत मंद को नि:शुल्क इलाज के साथ ही उन्हें दवा व चश्मा उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज बरनवाल, व्यापार मंडल के महिला अध्यक्ष बबिता जसरसिया, रोटरी क्लब के रमेश अग्रवाल, सोजू अग्रवाल, सुंदरम, आनंद बरनवाल, अमरनाथ रविशंकर, आलोक अग्रवाल, नवनीत गुप्त, सौरभ गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment