दर्जन भर लोगों का फेसबुक एकाउंट हैक कर उनके फ्रेंड्स को मैसेज कर मदद के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं
जल्द ही इस तरह का फ्राड करने वाले साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे -प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी
आजमगढ़ : अगर आप फेसबुक एकाउंट चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं, आपके फेसबुक एकाउंट पर भी साइबर अपराधियों की नजर है। जी हां, यह बिल्कुल सही है। इस तरह के एक-दो नहीं, दर्जन भर लोगों का फेसबुक एकाउंट हैक कर उनके फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज कर मदद के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं। इस क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी के भी फेसबुक एकाउंट को हैक कर शामिल दो रिश्तेदारों से दस-दस हजार रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है।
फैजाबाद जिले के महाराजगंज क्षेत्र के गौहनिया गांव निवासी राजेश यादव यहां जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे किसी ने उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया। फेसबुक के फ्रेंड्स लिस्ट में जुड़े उनके भांजे लवकेश, आज्ञा राम यादव, पंकज पटेल, उमेश यादव समेत कई लोगों को मैसेज भेजकर रुपये की मांग की। साइबर अपराधियों ने पंकज पटेल व उमेश यादव के मोबाइल पर पेटीएम के माध्यम से 35 सौ रुपये व बाबू आलोक रंजन मिश्र से पांच हजार रुपये अपने फेक बैंक खाते में भेजने के लिए मैसेज किया। अहमदाबाद में रहने वाले उनके भांजे लवकेश, आज्ञा राम यादव ने मैसेज पढ़कर दो बार में दस हजार रुपये उक्त एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। मंगलवार की रात उनके मित्र उमेश यादव व समाज कल्याण कार्यालय में लिपिक पद पर तैनात आलोक रंजन मिश्र ने समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर इस संबंध में पूछा। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। तुरंत फेसबुक एकाउंट चेक किया और बेटी को बताया। बेटी ने तत्काल मैसेंजर पर स्टेटस डालकर सभी को सतर्क कर फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इसकी शिकायत बुधवार को एसपी से की। एसपी आजमगढ़ ने बताया ने बताया कि फेसबुक एकाउंट हैक कर फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेजकर मदद के नाम पर रुपये मांगने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही इस तरह का फ्राड करने वाले साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर लिया जाएगा।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment