जांच में नामित 11 जिला स्तरीय अधिकारियों को 25 जनवरी तक सीडीओ कार्यालय में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के अंतिम निर्देश
आजमगढ़ : विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में बरती गई अनियमितता की जांच के लिए नामित 11 जिला स्तरीय अधिकारियों की शिथिलता को डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने गंभीरता से लिया है। समय से जांच आख्या प्रस्तुत न करने पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की संस्तुति पर सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 25 जनवरी तक सीडीओ कार्यालय में स्पष्ट जांच आख्या प्रस्तुत न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। जिले के समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक तीन जनवरी को हुई थी, जिसमें प्रधानों की शिकायत के प्रकरण के संबंध में निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक दशा में समस्त शिकायतों की जांच पूरी कर ली जाए। 15 जनवरी को विकास भवन के सभागार में प्रधानों की शिकायत के संबंध में पुन: नोडल अधिकारियों की बैठक हुई लेकिन आख्या प्रस्तुत नहीं की गई। इस पर जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां एवं पंचायतें और अधिशासी अभियंता जल निगम शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment