जिला पर्यावरण समिति की बैठक , डीएम ने एआरटीओ समेत तीन अधिकारियों से माँगा स्पष्टीकरण
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। अनुपस्थित एआरटीओ का स्पष्टीकरण लेने और पालीथिन जब्तीकरण की कार्रवाई में जीरो प्रगति के कारण ईओ निजामाबाद व मेंहनगर को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि समिति बनाकर एक सप्ताह में यह आकलन करें कि अस्पताल का वेस्ट कितना निकलता है। जिस कंपनी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का ठेका दिया उसकी प्रगित भी जांचें। रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समस्त ईओ नगर पालिका व पंचायत को निर्देश दिए कि किसी व्यक्ति की निर्माण सामग्री अव्यस्थित ढंग से पड़ा हो तो उस पर जुर्माना लगाएं या जब्त कर उसे नीलाम करें। समस्त ईओ अपने संबंधित क्षेत्रों के एक-एक स्कूलों में जाकर पर्यावरण के बारे में बच्चों को जागरूक करें। पालीथिन के उपयोग को रोकने के लिए सघन अभियान चलाकर जुर्माना लगाएं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, डीएफओ अयोध्या प्रसाद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment