.

.
.

आजमगढ़: जिलाधिकारी ने 20वे आजमगढ़ पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया


पुस्तकों का चयन ठीक से करें, ऐसी किताबें हो जिससे बौद्धिक क्षमता का विकास हो- नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम 

आजमगढ़ 27 जनवरी-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ में आयोजित 20वाॅ आजमगढ़ पुस्तक मेला का शुभारम्भ किया गया।इस पुस्तक मेले में ऊर्दू शिब्ली एकेडमी, राजकमल प्रकाशन, किताब घर प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, उत्कर्ष पब्लिसर्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नई किताब प्रकाशन, ललित कला एकेडमी, नेशनल बुक ट्रस्ट, मेघा बुक्स, किताब महल द्वारा पुस्तकों की विभिन्न स्टाल लगायी गयी थी। लगायी गयी विभिन्न पुस्तकों के स्टालों का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में छात्र/छात्राओं से कहा कि पुस्तकें आपकी सबसे बड़ी मित्र है, पुस्तकों को दोस्त बनाओ, चुनौतियां हमारे सामने आती रहती हैं, पुस्तकों से जुड़े रहने से जिन्दगी आसान हो जाती है। उन्होने कहा कि किताबें भी बहुत ज्यादा लिखी गयी हैं, इसलिए पुस्तकों का चयन ठीक से करें, ऐसी किताबें हो जिससे बौद्धिक क्षमता का विकास हो। इस तरह की किताबों का चयन न करें, जिससे विचारधारायें खराब हो। आजकल ई-लर्निंग लाइब्रेरी पर भी लाखों पुस्तकें उपलब्ध हैं। किताबों को पढ़ने की आदत डालें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कुरान/गीता को किताब में उत्पत्ति नही की गयी होती तो कुरान/गीता के विचार हमारे आचरण मे नही आया होता। उन्होने छात्रों से कहा कि खूब खेलो, पढ़ो और स्वस्थ रहो।
इस अवसर पर निषार अहमद, बलदेव भाई शर्मा आदि विभिन्न विद्वानों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर निदेशक शिब्ली एकेडमी डाॅ0 इश्तेयाक अहमद जिल्ली, शिब्ली इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नेसार अहमद, शिब्ली पीजी कालेज के प्रधानाचार्य मसूद अख्तर, प्राचार्य डायट अमरनाथ राय, विद्वानगण सहित शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज के संबंधित अध्यापकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment