.

.
.

आजमगढ़: जिलाधिकारी ने विहान बालिका एवं विहान बालक आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण



जिलाधिकारी के निरीक्षण में मिली खामिया डीएलसी को दिया ठीक करने का निर्देश 
आजमगढ़। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा वित्त पोषित तथा उद्यमिता विकास संस्थान उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) हीरापट्टी एवं विहान बालक आवासीय विद्यालय (नि0श्र0) हीरापट्टी का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा विहान बालिका आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) में छात्राओं को यूनिफार्म व ट्रेकसूट का वितरण किया गया। उन्होने छात्राओं से खाने में क्या मिलता है, इसकी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि बच्चे पढ़ाई करना चाहें तो पैसे की कोई कमी नही है, बस अपने अन्दर हौसला रखने की जरूरत है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विहान बालक आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) हीरापट्टी में भी छात्रों को यूनिफार्म व ट्रेकसूट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने किचेन और बच्चों के रहने वाले कमरों को देखा, जिसमें पाया गया कि प्रत्येक बच्चों हेतु रजाई की व्यवस्था नही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने डीएलसी को निर्देश दिये कि प्रत्येक बच्चों हेतु रजाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पठन-पाठन एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर डीएलसी रोशन लाल सहित विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment