अभिभावक होने के नाते समस्त छात्रों से अपील है कि अब किसी भी धरना प्रदर्शन में शामिल न हो आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें- नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम
आजमगढ़ 23 जनवरी-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019) के विरोध व पक्ष में जनता द्वारा अपनी-अपनी बातें सार्वजनिक मंचों पर रखी जा चुकी है और उनकी बातों को मेरे द्वारा शासन स्तर पर पहुंचा दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जनता से अपील की गयी है कि सभी पक्ष माननीय न्यायालय का सम्मान करें। जिलाधिकारी ने एक अभिभावक होने के नाते जनपद के समस्त छात्रों से अपील किया है कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए सभी छात्र अपने पठन-पाठन में ध्यान लगायें और आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें तथा किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित न हों। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि जनपदवासी मेरी बातों का सम्मान करेंगे और जनपद के कानून व्यवस्था/विकास कार्याें में सहयोग प्रदान करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment