.

.
.

आजमगढ़ : वृहद रोजगार मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ


आजमगढ़। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का शुभारंभ शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रांगण में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस रोजगार मेले में कुल 26 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कृष्णा मारुति प्रा0लि0, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, महामृत्युंजय हॉस्पिटल, वर्धमान टेक्सटाइल्स चंडीगढ़ इत्यादि कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में कुल लगभग 4677 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 1055 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि सभी बच्चों को सही स्थिति बतायें, जिसमें बच्चों का कार्य स्थल क्या होगा, आपके कार्य स्थल की व्यवस्था कैसी होगी, क्या वेतनमान होंगे, इन सभी विषयों में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए, जिससे बच्चे ये चयन कर सकें कि उनके लिए कौन सी कम्पनी बेहतर साबित होगी।
रोजगार मेले के सफल आयोजन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ, बलिया तथा कौशल विकास मिशन आजमगढ़ व शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ के कर्मचारियों एवं निष्ट संस्था द्वारा योगदान किया गया, जो काफी सराहनीय रहा।
उक्त अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन वीके सिंह, आईटीआई प्रिंसिपल अशोक कुमार, उपायुक्त श्रम रोशनलाल व डाॅ0 मकसूद अख्तर प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment