आज बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है, इस सरकार को हटाकर बीएसपी को लाएं- सुखदेव राजभर
भाजपा सरकार बैंकों पर दबाव बना कर कंगाल बना रही है- शाहआलम, विधायक
आजमगढ़ : बसपा मुखिया मायावती के जन्मदिन पर बुधवार को डा. आंबेडकर पार्क में पार्टी ने समारोह किया। डा. आंबेडकर और कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बाद 64 किलो केक काटकर खुशियां बांटी गईं।
मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक सुखदेव राजभर ने कहा कि आज बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं रह गई है, शासन-प्रशासन मौन है। हमें संकल्प लेना होगा कि इस सरकार को हटाकर बीएसपी को लाएं। भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म कर राजतंत्र कायम करना चाहती है। बसपा समतामूलक समाज की स्थापना कर भाईचारा पैदा करना चाहती है। कार्यकर्ता सभी से संपर्क बनाएं। अध्यक्षता कर रहे विधायक शाहआलम ने कहा कि भाजपा सरकार बैंकों पर दबाव बनाकर कंगाल बना रही है। गरीब, दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के वोट को खत्म करना चाहती है। सांसद संगीता आजाद ने कहा कि देश में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है। विधायक अरिमर्दन आजाद ने कहा कि सरकार आरक्षण विरोधी है। हीरालाल गौतम, भोला पासवान, विद्या चौधरी, बलिहारी बाबू आदि ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार, ब्लाक प्रमुख रमेश यादव, अबुल कैश, मुस्तनीर फराही, सुनील कुमार, विजय कुमार, रामपाल ठाकुर, विनोद कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संचालन ओंकार शास्त्री ने किया।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment