.

.
.

आजमगढ़: ट्रक में अवैध रूप से ले जाये जा रहे 15 गोवंश बरामद, तीन गिरफ्तार

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने एक ट्रक में 15 गोवंश बरामद कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनका चालान कर जेल भेज दिया।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के तहत मुबारकपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र मय हमराह उ.नि. श्रीकृष्ण प्रजापति , उ.नि. कमल नयन दूबे मय हमराही पुलिस बल के साथ सठियाव चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिग लगाकर वाहनों की चोकिंग कर रहे थे कि तभी एक ट्रक नं0 BR 44 G 3473 आयी जिसको रोकर पुलिस ने तलाशी लिया तो ट्रक में 13 गाय, एक बछडा व एक बछिया कुल 15 गोवंश पशु बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक के साथ तीन आरोपी बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के टेडवा के मठिया गांव निवासी राकेश यादव पुत्र नन्दजी यादव, दिनेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव व बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नरायनपुर गांव निवासी हरेराम यादव पुत्र योगेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि यह जानवार कटने के लिए बंगाल जा रहे थे जिनको बिहार के रास्ते बंगाल लेकर यह लोग जा रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment