सांसद अमर सिंह के जनपद के विकास में योगदान को यह क्षेत्र कभी भुला नहीं सकता है - प्रभाकर सिंह, प्रबंधक
आजमगढ़ : सांसद राज्यसभा अमर सिंह के पैतृक गांव तरवां स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों व प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने अमर सिंह का 64 वा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया । विद्यालय परिसर में विद्यालय की छात्राओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और अपनी खुशी का इजहार किया तथा सांसद अमर सिंह के दीर्घायु होने की कामना की । आज़मगढ़ जिले के चौरी बेलहा महाविद्यालय में सांसद अमर सिंह के पैतृक गावँ तरवां में महाविद्यालय की छात्राओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उनके दीघायु होने की कामना की । प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने कहा कि अमर सिंह ने देश के विकास में अपनी भूमिका तो निभाई ही है लेकिन उन्होंने अपने पैतृक गांव तरवा के चौरी बेलहा महाविद्यालय में बीएड शिक्षण संस्थान सहित कई विभागों में सहयोग कर यहां के छात्र छात्राओं की उच्च शिक्षा दिलाने में अपना विशेष योगदान किया है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने कहा कि सांसद अमर सिंह के योगदान को यह क्षेत्र कभी भुला नहीं सकता क्योंकि शिक्षा ही नही जिले अन्य क्षेत्र में उनके द्वारा किया गया कार्य अविस्मरणीय है और ऐसे विकास पुरुष को देश की आवश्यकता है | उन्होंने ईश्वर से उनके दीर्घायु होने और उनके स्वास्थ्य होने की कामना की | उन्होंने कहा कि चौरी बेलहा महाविद्यालय के अतिरिक्त जनपद के कई शिक्षण संस्थाओं को आपने खुद भी सहयोग दिया तथा विभिन्न सरकारों से भी सहयोग दिलवाया उनके इस जन्म दिवस समारोह को डॉ रमन सिंह , डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ विनोद सिंह, डॉ बृजेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया तथा सब ने एक दूसरे को केक खिलाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया | इस मौके पर संग्राम सिंह, राणा सिंह, प्रमोद सिंह सहित महाविद्यालय एवं परिवार के सभी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं के अलावा क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे |
Blogger Comment
Facebook Comment