.

.
.

महिलाओं को रात में न मिले सवारी वाहन तो यूपी 112 पर करें काल,सुरक्षित पहुंचाएगी पुलिस

एसपी आजमगढ़ ने की पहल, छह वाहन रहेंगे हमेशा उपलब्ध,इनमें मौजूद रहेंगी महिला कांस्टेबल 

आजमगढ़ : वैसे तो महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अकेली यात्रा कर रही या रात में वाहन का इन्तेजार में महिलाओं के लिए यूपी 112 पुलिस सेवा को निर्देशित किया है की ऐसी स्थिति में पीआरवी महिलाओं को उनकी मंजिल तक सुरक्षित पंहुचाएगी लेकिन एसपी आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह ने सुविधा को महिलाओं के लिए और भी सुरक्षित बना दिया है । उन्होंने इस तरह की सेवा के लिए यह व्यवस्था कर दी है की ऐसे मामलो में है डायल 112 वाहन में एक महिला कांस्टेबल भी मौजूद रहेगी, निःसंदेह इससे महिलायें और भी सहज रह रह सकेंगी।
यात्रा के दौरान रात में वाहन के इंतजार के लिए अब महिलाओं व युवतियाें को भटकना नहीं पड़ेगा। यूपी 112 पर काल करते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी और उन्हें सुरक्षित अपने वाहन से घर तक पहुंचाने में मदद करेगी। इस सुविधा के लिए महिलाओं व युवतियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से डायल 112 के छह वाहन महिलाओं व युवतियों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। उनका कहना है कि दूर दराज क्षेत्र से यात्रा कर महिलाएं व युवतियां जब रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर आकर उतरती हैं तो रात का समय होने से उन्हें घर तक पहुंचने के लिए सवारी वाहन नहीं मिलते हैं। कभी-कभी नेटवर्क की खराबी के कारण काल करने पर भी स्वजनों का फोन नहीं लगता है। ऐसे में वह पूरी रात भटकने को मजबूर रहती हैं। इसका फायदा अक्सर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उठाकर उन्हें यौन शोषण का शिकार भी बनाते हैं। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस की ओर से एक नई पहल की गई है। एसपी का कहना है कि जिस तरह से डायल 112 पर फोन करते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती है, ठीक उसी प्रकार से रात में जब भी कोई महिला व युवती डायल 112 पर फोन करेगी तो पुलिस वाहन के साथ उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी। महिलाओं व युवतियों को रात में सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करेगी। इस सुविधा के लिए महिलाओं व युवतियों को काेई शुल्क नहीं देना होगा। एसपी ने महिलाओं के मन से पुलिस का खौफ दूर करने की भी सोची है और तय किया है कि मदद को पहुंचने वाले वाहन में महिला पुलिस कर्मी ही तैनात रहेंगी। यह सुविधा रात दस बजे से सुबह छह बजे तक उपलब्ध रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment