बिलरियागंज के सैकड़ों युवाओं ने ग्रहण किया स्वाभिमान मंच की सदस्यता
"मेरी शक्ति-मेरा स्वाभिमान" कार्यक्रम चलाकर देश की आधी आबादी को सशक्त करेंगे - सूरज प्रकाश , संस्थापक अध्यक्ष
आजमगढ़ : स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में बिलरियागंज के पड़री गाँव में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 322 युवाओँ व वरिष्ठ जनों ने स्वाभिमान मंच संगठन से जुड़कर देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष व अंर्तराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को समाजसेवा के माध्यम से समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करने का कार्य करना चाहिए, क्षेत्रवासियों को उचित शिक्षा व चिकित्सा की सुविधा मिल सके इसके लिए स्वाभिमान मंच प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर उनको पब्लिक स्कूलों की तरह विकसित कराने का कार्य करेगा, प्रतिमाह चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा। बालिकाओं की आत्मरक्षा हेतु "मेरी शक्ति-मेरा स्वाभिमान" कार्यक्रम चलाकर देश की आधी आबादी को सशक्त करने का कार्य किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर भ्रस्टाचारी अधिकारियों व कर्मचारियों को बेनकाब करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को स्वाभिमान मंच से जुड़ने का आह्वाहन किया। स्वाभिमान मंच के जिलाध्यक्ष विनय शंकर मिश्रा ने युवाओ को सदस्यता ग्रहण कराकर जन जन में स्वाभिमान मंच को लेकर जाने व लोगो को देश हित के कार्य में लगने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर 322 युवाओं ने स्वाभिमान मंच की सदस्यता ग्रहण किया। समाजसेवी टीम 1800 की तरफ से रजनीश यादव ,शुभम तिवारी ,यूसुफ मिर्जा ,सलमान खान ,विवेक सिंह ,फैसल खान,शहनवाज ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वाभिमान मंच के संस्थापक कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, संस्थापक सदस्य अजय कुमार यादव पूर्व प्रधान, राघवेंद्र मिश्रा ,अमन श्रीवास्तव, आमिर खान, अभिषेक यादव , श्री गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष शिवम राय, पूर्व अध्यक्ष सत्यम चौबे,सूर्यप्रकाश सिंह , डीएवीपीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष तरुण यादव सुल्तान, शिब्ली पीजी कॉलेज के कला संकाय छात्र संघ अध्यक्ष सत्यम शुक्ल ,राजीव सिंह,आशीष यादव, अवनीश सिंह उपस्थित रहें व अपने विचार व्यक्त किएं, आयोजक रजनीश यादव ,यूसुफ मिर्ज़ा,शुभम तिवारी, सलमान खान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment