मृत आरक्षी बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के निवासी थे,पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली से संबद्ध पल्हना चौकी पर तैनात 55 वर्षीय आरक्षी अमरनाथ की बुधवार की रात हृदयगति रुकने से मौत हो गई। आरक्षी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत आरक्षी बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के निवासी थे। साथी पुलिस कर्मियों का कहना है कि बुधवार की देर शाम को लगभग साढ़े सात बजे क्षेत्र से भ्रमण कर चौकी पर पहुंचे। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और सीने में तेज दर्द होने लगा। मौजूद सिपाहियों ने उन्हें लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने रेफर कर दिया। लोग उन्हें लेकर एंबुलेंस से वाराणसी जा रहे थे। चंदवक के पास पहुंचते ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। शव को लेकर पुलिस कर्मी देवगांव कोतवाली आ गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। खबर पाकर स्वजन के साथ ही उनके पुत्र भी जिला अस्पताल आ गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया जहाँ एसपी त्रिवेणी सिंह समेत अन्य पुलिस के अधिकारियों ने अंतिम सलामी दी। शव को स्वजन अंतिम संस्कार के लिए बलिया लेकर चले गए। मृत सिपाही के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment