दरिंदगी की हद ! अपने इस घिनौने कृत्य का उसने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था
दो दिन बाद हुआ पछतावा तो मृतकों की कब्र पर जा हत्यारे ने अफ़सोस भी जताया
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को सभी को हिला देने वाला खुलासा कर दिया । आरोपित युवक ने हमले में घायल पत्नी व उसकी दस वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के पूर्व ही उसने ईंट से सिर पर प्रहार कर पहले पति व चार माह के मासूम बेटा की हत्या कर दी थी। बाद में पत्नी को भी मार डाला। इतना ही नहीं दस वर्षीय बेटी व पांच वर्ष के बेटे को भी सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया था। गजब तो यह भी है की अपने इस घिनौने कृत्य का उसने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। यही नहीं घटना के अगले दिन वह वहां पंहुच कर पुलिस और लोगों की भीड़ का वीडियो भी बना रहा था लेकिन डॉग स्क्वाड को आता देख वो वहां से निकल लिया यही बात पुलिस के संज्ञान में आ गई और वह पुलिस के रडार पर आ गया नहीं तो पुलिस पहले से नामजद एक व्यक्ति को थाने पर बैठाये हुयी थी। तिहरे हत्याकांड व घटना के दौरान अमानवीय कृत्यों की सभी हदें पार करने वाले आरोपित को पुलिस ने उसके घर से रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गया आरोपित नसीरुद्दीन उर्फ अउवा पउवा भी उसी गांव का है। उससे पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने सारे जुर्म स्वीकार कर लिए। एसपी का कहना है कि आरोपित कामवासना का मनोरोगी है। हरियाणा में रहकर जब वह नौकरी करता था तो दिल्ली में रेड लाइट क्षेत्र में हवस को शांत करने के लिए पहुंच जाता था। उसके हवस की दरिदगी से त्रस्त आकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद वह हवस शांत के लिए इधर उधर मौके की तलाश में लगा था। इसी दौरान उसे आबादी से दूर एक परिवार दिखा तो उसने योजना बनाई। घटना से चार-पांच दिन पूर्व मृत व्यक्ति के घर में घुसना चाहा तो देखा उस दौरान उसकी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। पत्नी को जागते देख वह वहां से चला गया। घटना की रात को वह एक दवा की दुकान से कामोत्तेजक दवा और कंडोम खरीदा। कामोत्तेजक दवा खाकर वह फिर से उसी घर पहुंचा। घर के अंदर घुसते ही आरोपित ने गृह स्वामी के सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। उसकी पत्नी जब जग गई तो पत्नी के सिर पर व पास में सो रहे मासूम बच्चे के भी सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। हमले में मासूम बच्चा की मौत हो गई। घायल पत्नी को बेहोशी की हालत में उसे निर्वस्त्र कर दुराचार किया। घायल पत्नी ने जब हाथ पांव डुलाने लगी तो पुन: उसके सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बेड पर सो रही दस वर्षीय बच्ची जग गई और पानी मांगने लगी तो उसके साथ ही पांच वर्षीय बेटा के भी सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे दोनों भाई-बहन घायल हो गये। घायल होकर बेसुध पड़ी बालिका के साथ भी उसने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान उसने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। उक्त वीडियो को घर पहुंच कर जब अपनी भाभी को दिखाया तो वह भी वीडियो देख सन्न रह गई और उसे भला बुरा कहने लगी । भाभी की प्रतिक्रिया की डर से उसने अपनी मोबाइल गांव से कुछ दूर स्थित नदी में ले जाकर फेंक दिया। तिहरे हत्याकांड व दुष्कर्म के बाद जब उसने घटना स्थल से अन्य सामान बिखेरना शुरू किया तो उसे एक व्यक्ति की तस्वीर दिखी जिसे वह पहचानता था उसने घायल बच्चीं से पूछा तो पता चला वह उसका मामा है जो की हत्यारे का भी रिश्तेदार था। जब पता चला कि मृतक उसके दूर के रिश्तेदार थे तो उसे अपने किए पर पछतावा होने लगा। रात के अंधेरे में वह तीनों मृतकों के कब्र पर पहुंच कर दो दिन अफसोस जताने के लिए भी गया था। उनकी कब्र पर पहुंच कर अपने गुनाहों के लिए उनसे मांफी मांग रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment