इनमें एक लाख का एक, 50 हजार के दो, 25 हजार के 14 , 15 हजार के 03 व 12 हजार के चार इनामी शामिल है
गिरफ्तारी के लिए थाने की पुलिस के अलावा, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व स्वाट टीम भी लगाई गई हैं
आजमगढ़ : पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे 25 इनामियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है। सिर दर्द बनें इन इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाने की पुलिस के अलावा, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व स्वाट टीम को शामिल किया गया है। टीम की निगरानी व मानीटरिग के लिए एसपी ग्रामीण एनपी सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस की ओर से घोषित किए गए पुरस्कार घोषित अपराधियों में एक लाख के एक, पचास हजार के दो, पच्चीस हजार के चौदह, पंद्रह हजार के तीन व बारह हजार के चार इनामी शामिल है। इनमें से एक लाख के पुरस्कार घोषित अपराधी अखिलेश यादव उर्फ गोल्डी पुत्र सीताराम यादव ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना गंभीरपुर का निवासी है। पचास हजार के घोषित इनामी अपराधियों में रवि लोना पुत्र रत्तीलाल ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जिला अंबेडकर नगर, रायसिंह यादव पुत्र निन्हकू उर्फ नकू ग्राम मछली शहर जिला सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के निवासी हैं। 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधियों में सरायमीर क्षेत्र के नई बाजार निवासी अरमान पुत्र अब्दुल सलाम, जहानागंज क्षेत्र के सेमरौल गांव निवासी संतोष यादव पुत्र नान्हक यादव, निजामाबाद क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर निवासी बरकात पुत्र अब्दुल हादी, निजामाबाद क्षेत्र के चकिया गांव निवासी अंसार पुत्र असलम, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी अफगान पुत्र इरफान, अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव निवासी टिकू उर्फ बंगाली राम पुत्र सीताराम, बरदह क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी कमलेश सरोज पुत्र सरकू सरोज, अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव निवासी फईम उर्फ मोटू उर्फ उजयफा पुत्र इरशाद, निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां निवासी अकदश पुत्र नजरे आलम उर्फ नंदू, असवद पुत्र तब्बुल उर्फ तालिब, उमर पुत्र इंतसार, जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन गांव निवासी अरविद उर्फ बल्लू उर्फ दिल्ली उर्फ काशी पुत्र गुलाब, जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ईश्वरीय नेवादा गांव निवासी प्रशांत सिंह उर्फ प्रिस पुत्र प्रेम नरायण सिंह व मेंहनगर क्षेत्र के देवकली गांव निवासी कल्लू उर्फ फौजी पुत्र पारसनाथ शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment